Breaking News

महाराजगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि राय के नेतृत्व में 8 वाहन और तीन वाहन चोर गिरफ्तार!

ब्यूरो राज पांडेय के साथ
Crime Reporter
सरकार भानु प्रताप तिवारी


महाराजगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि राय के नेतृत्व में 8 वाहन और तीन वाहन चोर गिरफ्तार!
महाराजगंज पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता के निर्देश में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रवि राय में मोटरसाइकिल की बढ़ती हुई चोरियों को देखते हुए कोतवाली पुलिस के द्वारा एक टीम बनाई और बहुत कम समय में तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया! खबर के अनुसार प्रभारी निरीक्षक और नगर चौकी प्रभारी के द्वारा चेकिंग की जा रही थी, तभी मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि चार व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल को लेकर जा रहे हैं, सूचना पर नगर चौकी पर चेकिंग की गई दो मोटरसाइकिल से चार व्यक्ति आय और तेज रफ्तार से भागने लगे तुरंत जरिए दुरभाष चौकी प्रभारी पकडी़ उप निरीक्षक दिनेश कुमार को बताया गया तो चौकी के सामने वेरीयर लगाकर को पकड़ लिया गया !उनमें से एक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया! दौरान पकड़ी चौराहे के गिरफ्तार हुए तीन अभियुक्तों के पास से 8 अगस्त वाहन बरामद हुए जो निम्न है?!
1-HFDeluxe चेचीस MBLHAR05H9G34662
2-Hero spelendor plus MBLHAR082HHH44130
3-Pulsar bajaj MD2DHDHZZTCD93191
4-Hero honda CD dawn
5-Hero i smart MBLHA12CFHF4862
6-Honda activa blue
7-Honda activa white
8-Apache RTR
अभी तो को गिरफ्तार कर बरामदगी के आधार पर स्थानीय कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 497/2021 धारा 309/ 411 / 413 / 414 /417 / 42 / 488 /489 भादवि अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु भेज दिया गया!
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
1- अयूब अंसारी पुत्र कासिम अंसारी, पनियरा
2- इमरान अली पुत्र मोहित, बनौली पनियरा
गिरफ्तार करने वाली टीम का नाम
1- रवि राय प्रभारी निरीक्षक कोतवाली
2-उ० नि० अभिषेक सिंह
3-उ० नि० दिनेश कुमार
4- उ० नि० भुपेन्द्र कुमार सिंह
5-उ० नि० जितेन्द्र सिंह
6- हे०का० शिवाजी यादव
7- का० राम आशिष
8- का० मुकेश यादव
9- का० अनुप यादव
10- का० विकास यादव
11- का० पियूष दूबे

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top