बॉलीवुड के दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि केस का सामना कर रहीं एक्ट्रेस कंगना रनौत की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बीते सप्ताह मानहानि की कार्रवाई को रद्द करने की मांग खारिज होने के बाद अब कंगना रनौत के खिलाफ अंधेरी कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी करने की चेतावनी दी है। गौरतलब है कि जावेद अख्तर की याचिका पर आज अंधेरी कोर्ट में सुनवाई थी जहां कंगना रनौत को भी पेश होना था, हालांकि वह तबीयत खराब होने का हवाला देकर न्यायालय नहीं पहुंची।
इस पर कंगना के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट में सफाई देते हुए कहा कि कंगना बीमार हैं इसलिए वह कोर्ट नहीं आ पाईं। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि बीते दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन की वजह से कई लोगों से मिली जसके चलते उनका कोविड टेस्ट कराया जाना है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वकील रिजवान सिद्दीकी ने कंगना का मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करवाया है और एक सप्ताह की मोहलत मांगी है।