केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जम्मू-कश्मीर में एशिया की सबसे लंबी निर्माणाधीन जोजिला टनल का जायजा लिया. लेह से श्रीनगर के बीच की दूरी तीन घंटे कम होने वाली है. आल वेदर रोड कनेक्टिविटी के तहत जोजिला टनल का निर्माण हो रहा है यह एशिया की सबसे लंबी सुरंग होने जा रही है. केन्द्रीय सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि जोजिला टनल पर काम बहुत तेजी से चल रहा है, हमें उम्मीद है कि 23 दिसंबर तक बन जाएगा और 26 जनवरी के प्रधानमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे.

ौरतलब है कि जोजिला टनल के निर्माण के बाद पर्यटक सोनमर्ग की खूबसूरत वादियों में कभी भी जा सकेंगे. वर्तमान में सर्दियों में भारी बर्फबारी के कारण ये इलाका देश के अन्य हिस्सों से कुछ महीनों के लिए कट जाता है. ऐसे में वो चाहकर भी लोग यहां तक नहीं पहुंच पाते थे. यहां रहने वाले लोग अपने घरों को छोड़कर अन्य इलाकों में चले जाते थे. लेकिन जेड मोड़ टनल के खुलने के बाद यहां के स्थानीय लोगों को इस मुसीबत से निजात मिल जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *