एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट इन दिनों दिल्ली में अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रहे हैं। दिल्ली के शूटिंग लोकेशंस से आलिया और रणवीर की कई तस्वारें भी सामने आ चुकी हैं। लेकिन अब जो तस्वीरें सामने आई है उनमें दोनों स्टार्स के अलावा धर्मेंद्र और शबाना आजमी भी दिखाई दे रहें है। इन तस्वीरों में दोनों स्टार्स का नया लुक भी देखने को मिल रहा है।
दरअसल शुक्रवार को आलिया और रणवीर दिल्ली के कुतुब मीनार में शूटिंग कर रहे थे। जहां से कुछ फैंस ने उनकी तस्वीरें अपने फोन के कैमरे में कैप्चर कर ली। इन तस्वीरों में आलिया को स्लीवलेस व्हाइट ब्लाउज, व्हाइट एंड पिंक बॉर्डर वाली साड़ी, हाथों में चूड़ियां, कान में झुमके और माथे पर बिंदी लगाए देखा जा सकता हैं। वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह व्हाइट डेनिम जैकेट, रिप्ड व्हाइट डेनिम, गले में चेन लगाए आलिया के पीछे पीछे नजर आए।