UP Board 2022 Paper Leak: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की यूपी बोर्ड की 12वीं का अंग्रेजी का पेपर लीक हो गया है। इसके बाद 24 जिलों में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। यह परीक्षा आज दोपहर दो बजे आयोजित होने वाली थी।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के शिक्षा निदेशक एवं सभापति विनय कुमार पाण्डेय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद बलिया में आज दिनांक 30-3-2022 की द्वितीय पाली में इण्टर मीडिएट की अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र के लीक की आशंका के दृष्टिगत 24- जनपदों में समस्त परीक्षा केन्द्रों की द्वितीय पाली की परीक्षा निरस्त किए जाने का निर्णय लिया गया है। परीक्षा रद्द होने के बाद अगली तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है। इसके बारे में बोर्ड जल्दी सूचना जारी कर सकता है।
सिर्फ इन जिलों में रद्द हुई अंग्रेजी की परीक्षा
यूपीएमएसपी की ओर से जानकारी दी गई है कि उक्त 24 जनपदों को छोड़कर शेष जनपदों में द्वितीय पाली के इण्टर मीडिएट के अंग्रेजी विषय की परीक्षाएं यथावत आयोजित की जाएगी।