यूपी: उत्तर प्रदेश के महानगरों में प्रदूषण कम करने के बड़े अभियान में लगी योगी आदित्यनाथ सरकार ने महानगरों में नगर विकास विभाग इलेक्ट्रिक बसों का संचालन बढ़ा रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को प्रदेश को 42 इलेक्ट्रिक बसों को हरी झंडी दिखाई। इनमें 34 बस लखनऊ तथा आठ बस कानपुर में चलेंगी।

इसके साथ ही राजधानी में ई-बसों का बेड़ा गुरुवार को बढ़ गया। इनमें से 34 राजधानी के चार रूटों पर चलेंगी, जिससे करीब 15 हजार यात्रियों को राहत मिलेगी। आठ बसें कानपुर में चलेंगी। ये इलेक्ट्रिक बसें करीब महीने भर से दुबग्गा डिपो में खड़ी थी। इन्हें सड़क पर सिर्फ इसलिए नहीं उतारा जा पाया, क्योंकि मंत्रीजी से हरी झंडी दिखाने का समय नहीं मिल सका था। सीएम ने मामले को गंभीरता से लिया और गुरुवार को इन बसों को हरी झंडी दिखाने का निर्णय लिया है।

लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट के प्रबंध निदेशक पल्लव बोस ने बताया कि अभी लखनऊ के 22 मार्गों पर 105 ई-बसें चल रही हैं। इनसे रोजाना 35 से 40 हजार यात्री सफर कर रहे हैं। अब बेड़े में 34 और ई-बसें शामिल हो जाने से दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।

नई बसों में गुरुवार से सफर किया जा सकेगा। इन्हें विराजखंड बस स्टैंड से पीजीआई वाया अहिमामऊ, लू-लू मॉल, तेलीबाग रूट पर चलाया जाना था, लेकिन इसे निरस्त कर दिया गया है। इसकी जगह लखनऊ से नैमिष का रूट जोड़ा गया है।सीएम योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास से रवाना होने वाली इन बसों का आज से यात्री को दोपहर 12 बजे से लाभ मिलेगा।