LPG Price: देश की गैस कंपनियां हर माह की पहली तारीख को गैस सिलेंडरों के दाम तय करती हैं। महीने के पहले दिन आज यानी 1 अक्टूबर 2022 को महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को अब बड़ी राहत मिली है, तेल कंपनियों ने अपने कस्टमर्स को बड़ी राहत देते हुए देश में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में बड़ी कमी की गई है। कंपनियों ने 25.5 रुपये की कमी एलपीजी सिलेंडर के रेट्स में की है l यह कमी कमर्शियल सिलेंडर के रेट्स में की है l
हालांकि, देशवासियों के लिए शनिवार सुबह राहत भरी खबर सामने आई। सरकार ने कमर्शियल सिलेंडर के दामों में कटौती की है। दिल्ली में यह कटौती 25.5 रुपये की है। गौरतलब है कि वैश्विक स्तर पर छाए संकट के बीच गैस के दामों में रिकॉर्ड स्तर पर 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।
सरकार हर छह महीने में 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर को गैस की कीमत तय करती है, जो कि अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे गैस सरप्लस देशों में एक साल में एक चौथाई के अंतराल के साथ जारी दरों के आधार पर होती है। इसलिए 1 अक्टूबर से 31 मार्च की कीमत जुलाई 2021 से जून 2022 तक की औसत कीमत पर आधारित है।