NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए खुशखबरी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली NEET-PG परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। एजेंसी ने परीक्षा की तिथि 11 अगस्त तय की है। यह दो पालियों में आयोजित की जाएगी।
अब परीक्षा की नई तारीख के साथ-साथ अब एनबीई नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड भी दोबारा जारी करेगा। परीक्षा से पहले वाले सप्ताह में नीट पीजी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा। आप नीट पीजी ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in neet pg 2024 पर जाकर नोटिस देख सकते हैं।
बता दें, नीट यूजी की परीक्षा 23 जून को आयोजित की होनी थी। लेकिन स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने NEET-PG परीक्षा को यूजी परीक्षा के लिए लीक हुए पेपर सहित कथित अनियमितताओं को लेकर विवाद के बीच शुरू होने से कुछ घंटे पहले स्थगित कर दिया गया था। जिसके बाद आज परीक्षा की नई तारीख का एलान किया गया है।