पिछले कुछ समय से आसमान छूते पेट्रोल डीजल के दामों में अब काफी गिरावट देखने को मिली है. गुरुवार को पेट्रोल डीजल की कीमत चार महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई थी. हालांकि, शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में कीमत में थोड़ी तेजी देखने को मिली. वहीं, देश में शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन डीजल सस्ता हुआ है. डीजल में शुक्रवार को भी 20 पैसे प्रति लीटर की गिरावट हुई है.
वहीं इस बीच दिल्ली में शुक्रवार को एक लीटर पेट्रोल 101.84 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.27 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. दूसरी ओर मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.83 रुपये प्रति लीटर है, तो डीजल 96.84 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल 101.49 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 93.84 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है.