Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: बहराईच के पूर्व सपा प्रत्याशी डा राजेश तिवारी के आवास पर तहसीलदार ने लिया ज्ञयापन

रिपोर्टर बाबू

 

बहराईच मे महसी विधान सभा क्षेत्र 285 के समाजवादी पार्टी के पूर्व सपा के पूर्व प्रत्याशी डा राजेश तिवारी ने अपने क्षेत्र के समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ 16सूत्रीय ज्ञयापन तहसील महसी मे देने के लिये तैयारी थी जिसको देखते हुऐ पुलिस ने उनके घर मे ही कैद कर रखा. जहां पर महसी तहसील‌ के नायाब तहसीलदार ने आकर उनके आवास पर ही ज्ञयापन लिया जहां पर बडी संख्या मे पुलिस मौजूद रही. इसी के साथ पूर्व सपा प्रत्यासी डा राजेश तिवारी मिडिया के सामने रूबरु हुए.

Most Popular