Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: खजनी तहसील दिवस में गए फरियादी की हुई मौत तहसील में मचा हड़कम्प

-कैसर से पीड़ित फरियादी की  तहसील में हुई मौत

-बिगत बर्ष  2014 में  दो पक्षो में हुआ था जमीन का एग्रीमेंट

-खतौनी में नाम न होने की दशा में रजिस्ट्री पर होता रहा बिलम्ब

-जिसपर खरीददार ने भेजी थी लीगल नोटिस

-जिसको लेकर फरियाद पर तहसील पहुंचे साधु शरण विष्वकर्मा की हुई मौत

-मृतक खजनी क्षेत्र ख़ुटभार का निवासी है

गोरखपुर जनपद के खजनी तहसील से एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बजुर्ग की मौत हो गयी है। बुजुर्ग के मौत के बाद तहसील में हड़कम्प मच गया। एसडीयम खजनी पवन कुमार  तत्काल  चिकित्सक को बुलाकर परीक्षण करा कर शव परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक खजनी थाना क्षेत्र ख़ुटभार निवासी साधु शरण विष्वकर्मा ने बिगत 2014 में अयोध्या प्रसाद से अपने जमीन का एग्रीमेंट किया था। इस बीच पूर्व में साधु ने अपने जमीन कुछ भाग रामप्रताप सिंह को बेचा था।

देखें विडियो

https://youtu.be/wdZxb4QlvGY

जिसमे खतौनी के पूरे रकवे से नाम कट गया था। लेकिन जब खतौनी में साधु का नाम आया तो साधु  जमीन बेचने पर मुकर गए। जिसको लेकर अयोध्या द्वारा लीगल नोटिस दी गयी थी। उसी को लेकर साधू तहसील दिवस पर फरियाद में आया था लेकिन कैन्सर से पीड़ित होने की वजह से इस व्यक्ति की तहसील में ही मौत हो गई। लेकिन इसबीच मामले में बडा खुलासा हुआ है जिसमें मृतक की बहु ने आरोप लगाया की एग्रीमेंट का रकम न मिलने से उन्हें तहसील में अटैक आ गया। हालाकि तहसील चिकित्सकों ने जाँच करवा कर लाश परिजनों के हवाले कर दी है मामले की जांच खजनी पुलिस कर रही है।

Most Popular