Maharajganj

महराजगंज: वैदिक गुरुकुल इण्टर मीडिएट कालेज बड़हरा मीर में बाल किशो स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया


महराजगंज:
बड़हरा मीर में वैदिक गुरुकुल इण्टर मीडिएट कालेज में आज बाल किशोर स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। जिसमें 156 बच्चों की लम्बाई,वजन, आंख तथा तथा अन्य बिमारी के विषय में बताया और दवा वितरण किया गया।साथ ही किशोरी मे होने वाले परिवर्तन के बारे में काउन्सलर द्वारा बताया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण में डा0सत्येन्द्र नाथ तिवारी ,आई टेक्निशियन सतीश प्रजापति,ए एन एम यशोदा पटेल व काउन्सलर विजयलक्ष्मी रही।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक घनश्याम द्विवेदी, प्रधानाचार्य शशीधरण सिंह, बलवीर सिंह, अरुण प्रजापति, गोविंद गुप्ता, अख्तर अली, सुशील आदि उपस्थित रहे।

Most Popular