महराजगंज: जिला संयुक्त चिकित्सालय को सुधारने की जितनी भी कोशिश कर लिया जाए लेकिन लगता है कि यहाँ पर किसी भी अधिकारी का नहीं चलता Erra News India  की टीम ने आज सुबह जब जिला संयुक्त चिकित्सालय के महिला विंग का निरीक्षण किया तो यहाँ के सारे डॉक्टर अपने चेंबर से ग़ायब मिले तथा कुछ की तो चेंबर के ताले लटके हुए थे l

वहाँ के स्टाफ़ से पूछा की डॉक्टर साहब नहीं आए क्या तो स्टाफ़ ने बताया नहीं अभी नहीं आए हैं यह हाल है जिला अस्पताल के महिला विंग का जहाँ पे मरीज़ डॉक्टर का इंतज़ार कर रहे हैं परंतु डॉक्टर जिसे भगवान कहा जाता है उन्हें मरीज़ों की तनिक भी चिंता नहीं है जिसका साक्ष्य टीम के पास मौजूद है फिर टीम ने जिला अस्पताल में मौजूद लेबर रूम वार्ड सभी जगह जाके पूछा कि कोई डॉक्टर साहब है कि नहीं तो वहाँ से भी पता चला कि अभी डा॰ लोग आयी नहीं है सुबह के 9:30 मिनट हो रहे थे वहा पे कोई भी डॉक्टर कोई भी मौजूद नहीं मिला आख़िर इनके ऊपर लगाम लगाने की कोई सरकार के पास तंत्र नहीं है अगर ऐसा नहीं है तो क्या जिला अस्पताल के महिला विंग का हाल सब यही बना रहेगा l

विडियो यहाँ👇 देखें…

आपको बताते चलें यह वही महिला चिकित्सालय है जहां पे दलालों का जमावडा नियमित बना हुआ है और मरीज़ों का शोषण नियमानुसार होता रहा है यहाँ बैठे डॉक्टर मरीज़ों को बाहर की दवाएँ लिखते हैं और मोटी कमीशन खाते हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों के ऊपर कोई असर इसका नहीं होता है अब देखना ये है की आज हमारी टीम के स्टिंग के बाद स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी इस पर क्या रुख़ अख़्तियार कर रहे हैं बने रहे हमारे साथ जिला अस्पताल के महिला विंग का अगला अध्याय जानने के लिए जल्द ही लेके आ रहे हैं l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *