मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: निचलौल क्षेत्र के मगर मच्छ संरक्षण केंद्र के दर्जिनिया ताल में शनिवार को मगर मच्छ से भरे तालाब में छलांग लगा दी। जिसे देख लोग हैरान रह गए। किसी ने 29 सेकेंड की विडियो बना वायरल कर दिया। युवक बेखौफ घुमता रहा ताल के बीच में मिट्टी के टीले पर धूप से मगरमच्छों की ओर बढ़ने लगा संयोग अच्छा रहा की मगर मच्छ युवक पर हमला न कर स्वयं गहरे पानी छलांग लगा दी।
पर्यटकों का यह आकर्षण का केंद्र है ।लोग पहले निशुल्क घुमते थे। लेकिन वन विभाग द्वारा अब पार्किंग शुल्क और ताल परिसर में प्रवेश शुल्क लगा दिया है। लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से कुछ नहीं है। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। वहीं मगरमच्छों की सुरक्षा को प्रश्नचिन्ह लगा है।