Maharajganj

महराजगंज: रोडवेज बस ने मारी भैस को ठोकर

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: सिन्दुरियां थाना क्षेत्र के परसा भागाटार के बीच निचलौल रोड़ पर महराजगंज डिपो की बस UP56T6182 जो महराजगंज से ठूठीबारी जा रहा था कि परसा के पास मिठौरा निवासी मुहम्मद हुसैन अपनी भैस जो गरम थी परसा से लेकर अपने घर मिठौरा जा रहे थें । उसी समय अनियंत्रित बस भैंस को ठोकर मार दिया और भैस की कमर और पैर टूट गया।  बस को मिठौरा पुलिस चौकी पर रोक कर कार्य वाही कर छोड़ दिया गया।

Most Popular