Maharajganj

महराजगंज: थाना चौक पुलिस द्वारा एक नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता बरामद

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक चौक के नेतृत्व में उ0नि0 जितेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह का0 वैभव यादव व म0का0 पूनम मौर्या के तलाश इनामिया/वांछित अभियुक्त / वारण्टी हेतु रवाना होकर मु0अ0सं0 122/22 धारा 363 भा0द0वि से सम्बन्धित अभियुक्त अमित यादव पुत्र राधे यादव सा0 चौक थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष को निचलौल से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है व अपहृता को म0का0 के सुपुर्दगी में देकर विधिक कार्यवाही की जा रही हैंl

Most Popular