Politics

समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र 2022: भाजपा के बाद समाजवादी पार्टी ने भी यूपी चुनाव के लिए घोषणा पत्र किया जारी, जाने सपा के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे

समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र 2022: भाजपा के बाद समाजवादी पार्टी ने भी मंगलवार को यूपी चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी करते हुए महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 फीसदी आरक्षण देने के साथ ही 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप देने का वादा किया है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की घोषणा की।

सपा के घोषणा पत्र के प्रमुख वादे:
– सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।
– जनता को 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी।
– 12 पास विद्यार्थियों को लैपटॉप का वितरण करेंगे।
– छोटे कारीगरों को हर साल 18 हजार रुपये की मदद करेंगे।
– किसानों के एक साल तक चले आंदोलन के शहीदों के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी।
– कामधेनु योजना फिर से शुरू की जाएगी।
– 2027 तक यूपी को 100 फीसदी साक्षर राज्य बनाएंगे।
– गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान देंगे।
– शहीद किसानों के नाम स्मारक बनवाया जाएगा।
– साइकिल के कारखानों के लिए अलग से मदद की जाएगी।
– बीपीएल को हर साल दो गैस सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे।
– बुजुर्गों को हर साल 18 हजार रुपये पेंशन देंगे।
– पुरानी पेंशन योजना फिर से बहाल की जाएगी।
– 1090 को मजबूत किया जाएगा और जांच की व्यवस्था की जाएगी।
– कन्या विद्याधन दिया जाएगा।
– गरीबों के लिए समाजवादी कैंटीन व किराना स्टोर खुलेंगे।
– बुनकरों, दर्जियों व असंगठित क्षेत्र के लोगों को पेंशन दी जाएगी।
– डायल 100 का रिस्पांस टाइम 15 मिनट से कम होगा।
– हर जिले में मॉडल स्कूल बनाए जाएंगे।
– स्वास्थ्य केंद्रों का बजट तीन गुना होगा। स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया जाएगा।
– एमएसएमई के लिए सपोर्ट सिस्टम विकसित किया जाएगा।
– दो पहिया वाहन चालकों को महीने में एक लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा।
– गांवों में पेयजल की सुविधा के साथ ही वाईफाई सुविधा मिलेगी।
– शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाया जाएगा। उन्हें तीन साल बाद नियमित किया जाएगा, बीपीएड को भी लाभ मिलेगा।
– वित्तविहीन शिक्षकों को पांच हजार मानदेय हर साल।
– गेहूं, चावल, दाल व तेल के लिए अन्त्योदय योजना चलाई जाएगी।
– वृद्धा आश्रम खोलेंगे।
– लैपटॉप वितरण में 50 फीसदी लड़कियों को वरीयता।
– महिला शिक्षिकाओं को नियुक्ति में विकल्प दिया जाएगा।
– बीपीएल महिला को 15 हजार प्रसव के दौरान दिया जाएगा।
– सभी थानों को अपग्रेड किया जाएगा। साइबर क्राइम कंट्रोल के लिए अलग से टीम बनेगी।
– अलग से महिला पुलिस टीम बनेगी।
– पुलिसकर्मियों को उनके बगल के मंडल में नियुक्ति मिलेगी। हर सप्ताह छुट्टी भी दी जाएगी।
– पुलिस लाइन में नए आवासीय भवन बनेंगे।
– सीएम जन सुरक्षा सेल का गठन।
– एक्सप्रेस वे को बढ़ावा देंगे। प्रदेश के किसी भी कोने से आने में पांच घंटे ही लगे। इसके लिए नेटवर्क बनेगा। सभी जिला मुख्यालयों को फोन लेन से जोड़ेंगे।
बिजली उत्पादन और एग्रीकल्चर वेस्ट व सॉलिड वेस्ट से बिजली बनाने के केंद्र बनाएंगे।
– स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के लिए अस्पतालों को बेहतर किया जाएगा और पुराने जिला अस्पतालों का आधुनिकीकरण होगा।
– मण्डल में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल व नर्सिंग कॉलेज बनेगा। सीएचसी पीएचसी में टेली मेडिसिन सेवा शुरू होगी।
– एम्बुलेंस की संख्या बढ़ेगी और शिक्षा बजट तीन गुना किया जाएगा।
– पर्यावरण शिक्षा अनिवार्य करेंगे।
– सभी तहसीलों में कौशल विकास केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। राज्य शिक्षा कोष का गठन किया जाएगा। पांच यूनिवर्सिटी व कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। प्रदेश में संविदा भर्ती बंद की जाएगी।
– 10 हजार करोड़ रुपये का फॉर्मर रिवॉल्विंग फंड बनाया जाएगा।
– सांड की टक्कर से मरने वालों के परिजनों को पांच लाख रुपये देंगे।
– युवा अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता देंगे।
– मीडिया कर्मियों के लिए सभी तहसील में केंद्र बनाएंगे।
– आईटी सेक्टर को बढ़ावा देंगे।
-11 लाख सरकारी पदों को भरा जाएगा। पुलिस में भर्ती करेंगे।
– शहरों को डी कजेस्ट किया जाएगा।
– निषाद केवट के लिए कॉर्पोरेशन बनाएंगे। विश्वकर्मा समाज के लिए कॉर्पोरेशन बना कर रोजगार से जोड़ा जाएगा।
– गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए विशेष योजना चलाएंगे।
-युवाओं के लिए अंग्रेजी शिक्षा का प्रावधान किया जाएगा।
– कृषि एवं ग्रामीण विकास का बजट बढ़ेगा।
– किसान बाजार का नेटवर्क बढ़ेगा। 10 किलोमीटर पर एक बाजार बनाएंगे। फूड क्लस्टर्स की स्थापना की जाएगी।
– गरीबी रेखा से नीचे वालों के लिए विशेष योजना लाई जाएगी।
– रिवर फ्रंट पर महापुरुषों की मूर्तियां लगाई जाएंगी। लता मंगेशकर की याद में आगरा में पार्क बनाया जाएगा जिससे कि उनकी यादों को संजोया जा सके।
– अयोध्या के छोटे मंदिरों के लिए ट्रस्ट बनाएंगे। छोटे मंदिरों व आश्रमों को संवारा जाएगा।
– आलू किसानों के लिए फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाएंगे। इससे आलू बेल्ट के किसानों को फायदा मिलेगा।
– अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में पुलिस कमिश्नर प्रणाली की समीक्षा की जाएगी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top