महराजगंज सिंदुरिया
विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा कल्याण के ग्रामीणों ने मंगलवार को नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने तथा साफ सफाई, फॉगिंग आदि को लेकर सम्बंधित के विरुद्ध प्रदर्शन कर रोष प्रकट किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दक्षिण तरफ जो सिंदुरिया बागापार रोड़ उस टांसफार्मर के पास कूड़ा लगा रहता जिससे अगल बगल तथा राहगीरों को परेशानी हो रही है।
जहां गांव से बाहर निकलने वाले मुख्य रास्ते आंनद व जितेंद्र के घर के सामने नाली का पानी कई महीनों से सड़क पर बह रहा है तथा सिंदुरिया बागापार मार्ग समुचित जल निकासी की व्यवस्था नही होने से साल भर जलजमाव रहता है। जिससे आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। रास्ते पर जमा गन्दगी, पानी मे तैरता रहता है। मच्छरों का प्रकोप ज्यादा बढ़ गया है।
जिससे रात तो रात दिन में भी मच्छरों का कहर जारी रहता है। साफ सफाई की व्यवस्था बहुत ही दयनीय हो गयी है। लोगों को जलजनित संक्रामक बीमारियों मलेरिया बुखार, टायफाइड, वायरल बुखार, इंसेफेलाइटिस आदि के फैलने का डर सता रहा है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को कई बार जल निकासी, फॉगिंग साफ सफाई के बारे में जानकारी देते हैं, तो उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नही मिलती है। उल्टे सफाई कर्मचारी द्वारा कहा जाता है कि अकेले सफाई नहीं कर सकता जहां शिकायत करना है करे।
लोगों ने यह भी बताया कि इसकी शिकायत आला अधिकारियों से भी किया गया लेकिन कोई कार्यवाई नही हुई। जिससे नाराज ग्रामीणों ने सम्बंधित प्रतिनिधि के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। इस दौरान जवाहिर, मदनलाल, अशरफी, संजय अग्रहरि, गोपाल, विनोद, रामनरेश, आंनद, जितेन्द्र आदि। इस संबंध में पूछे एड़ियों पंचायत सुरेश चंद कनौजिया ने बताया कि इसकी कोई सूचना नहीं मिली थी बहरहाल जांच कर साफ सफाई करवाई जाएगी।