बिजनौर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला वर्ग के क्रिकेट खिलाड़ियों के पंजीकरण 15 से 31 जुलाई तक नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में शाम चार बजे किया जाएगा। केवल उन्हीं खिलाड़ियों के मुफ्त में पंजीकरण होंगे, जिन्होंने पिछले साल यूपीसीए में पंजीकरण कराया था। इसके लिए उन्हें पिछले साल वाली रजिस्ट्रेशन स्लिप साथ में लानी होगी। मुख्यालय ने परिवर्तित नियमों के अनुरूप ही पंजीकरण करने के लिए जिला एसोसिएशन को निर्देशित किया है।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) के जिला कोषाध्यक्ष नागेंद्र कुमार सारस्वत के इस बार जो क्रिकेट खिलाड़ी यूपीसीए में अपना पंजीकरण कराना चाहते हैं, उन्हें 300 रुपये फीस अदा करनी होगी, जबकि पिछले साल पंजीकृत हुए खिलाड़ियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल के पंजीकृत खिलाड़ियों केे यूपीसीए ने पंजीकरण शुल्क में राहत दी है। यूपीसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक शर्मा ने इस बार पंजीकृत होने वाले खिलाड़ियों से 300 रुपये शुल्क जमा कराने के लिए निर्देशित किया है। पिछले साल पंजीकृत हुए खिलाड़ियों को इसमें राहत दी गई है। उन्होंने बताया कि 15 से 31 जुलाई की शाम चार बजे तक खिलाड़ियों के ऑफलाइन पंजीकरण किये जाएंगे। इच्छुक खिलाड़ी को पंजीकरण कराने के लिए अपना आधार कार्ड और जन्म प्रमाण तथा दो फोटो लाने अनिवार्य हैं
बिजनौर से हर्ष राजपूत की रिपोर्ट