Entertainment

BREAKING NEWS: शिल्पा शेट्टी पति राज कुंद्रा को नहीं मिली हाईकोर्ट से राहत, याचिका हुई खारिज

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के कारोबारी पति राज कुंद्रा को अश्लील फिल्में बनाने के आरोप में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. राज इस समय न्यायिक हिरासत में हैं. गौरतलब है कि उन्होंने मुंबई पुलिस द्वारा उनकी गिरफ्तारी को गैरकानूनी करार किया था. मगर हाई कोर्ट से राज को इस मामले में कोई राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उनकी इस याचिका को खारिज कर दिया है.

हालांकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने मुंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर 2 अगस्त को आदेश सुरक्षित रखा था. जिसपर आज पर जस्टिस ए.एस.गडकरी ने फैसला सुनाते हुए कहा कि मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट द्वारा हिरासत में रिमांड कानून के अनुरूप है और इसमें किसी हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं है.

Most Popular