क्रिकेट जगत के जाने माने खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने राकेश ओमप्रकाश के निर्देशन में बनी फिल्म तूफान का रिव्यू किया है। सचिन तेंदुलकर ने ये रिव्यू अपनी इंस्टा स्टोरी में पोस्ट किया है। इन्होंने फिल्म की स्टार कास्ट की तारीफ करते हुए इससे सीख लेने को कहा है।
सचिन तेंदुलकर ने लिखा परेश रावल, मृणाल ठाकुर, फरहान अख्तर और पूरी स्टारकास्ट ने अपनी दमदार परफॉरमेंस दी है, फिल्म को देखकर मजा आ गया, फिल्म दिखाती है कि अपनी ताकत को सही उपयोग कर कैसे महान काम किए जा सकते हैं. फरहान ने इस किरदार को निभाया नहीं बल्कि जिया है। गौरतलब है कि 16 जुलाई को फिल्म तूफान ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो चुकी है। यह राकेश ओम प्रकाश मैहरा के निर्देशन में बनी एक स्पोर्ट्स फिल्म है।
इस फिल्म की कहानी मुंबई के डोगरी इलाके में रहने वाले अज्जू भाई नाम के एक मशहूर लड़के के जीवन पर हैै लिखी गई है। जो अपनी गर्लफ्रेंड के कहने पर नाम कमाने के लिए बॉक्सर बनने जाता है। इस फिल्म में एक्टर परेश रावल बॉक्सिंग कोच की भूमिका निभा रहे हैं। तो वही उनकी बेटी का किरदार मृणाल ठाकुर ने निभाया है जोकि फरहान अख्तर की प्रेमिका भी है।