पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में बारिश के बाद देवहा और शारदा नदियां उफान पर बह रही हैं। गांव-घरों में पानी भर गया है। शहर से लेकर देहात तक बाढ़ से हाहाकार मचा हुआ है। राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ और वायुसेना की मदद ली गई है। इस बीच बाढ़ की चपेट में आए पीलीभीत जिले के हालात को परखने के लिए बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरनपुर के चंदिया हजारा में पहुंचे। वहां पहुंचने से पहले मुख्यमंत्री ने शहर का भी हवाई सर्वेक्षण किया।

खकरा और देवहा नदियों की बाढ़ से प्रभावित इलाके के ऊपर सीएम का हेलीकाप्टर घूमा। इसके बाद पूरनपुर के अभयपुर गांव में बने हेलीपैड पर मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर उतारा। जनप्रतिनिधियों से मिलने के बाद वह बाढ़ग्रस्त गांवों के दौरे पर रवाना हो गए। यहां मुख्यमंत्री बाढ़ ग्रस्त इलाके के लोगों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री जनप्रतिनिधियों और अफसरों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

बता दे कि पीलीभीत में बाढ़ ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाढ़ ने खेत खलिहान में लगे फसलों को बर्बाद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *