विनय त्रिपाठी की रिपोर्ट
मंडल प्रभारी (गोरखपुर)
व्यूरो कार्यालय गोरखपुर : गोरखपुर एसएसपी जनपद निर्देशन में व पुलिस अधीक्षक साउथ व क्षेत्राधिकारी बांसगांव के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह की टीम द्वारा थाना स्थानीय वांछित अभियुक्त शशि कुमार राजभर पुत्र केशव प्रसाद निवासी ग्राम चतुरबन्दुआरी थाना बांसगांव गोरखपुर को अथक प्रयास व थाने स्तर पर गठीत टीमो के लगातार दबिश के पश्चात माल्हनपार आध्रा बैंक से 200 मीटर आगे कर न्यायिक अभिरक्षा में मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
शशि कुमार राजभर पुत्र केशव प्रसाद निवासी ग्राम चतुरबन्दुआरी थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र 24 वर्ष है l
आपको बताते चले कि….
दिनांक 09/07/2021 को सुबह 4.30 पर कन्ट्रोल रुम से थाना हाजा का सूचना मिली की ग्राम चतुरबन्दुआरी मे नीलम नाम की महिला ने फाँसी लगाकर आत्म हत्या कर ली है।सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अपने फोर्स के साथ मौके पर पहुचे घटना स्थल पर मृतका के पति शशि कुमार मिले जिन्होने बताया कि मै सुबह 04 बजे शौच के लिए घर से बाहर गया था,जब से शौच वापस आया तो देखा कि मेरी पत्नी नीलम अपने कमरे मे लगे पंखे मे साङी से फन्दा फसाकर फाँसी लगा ली है।
जिसको हम लोगो द्वारा जल्दी-जल्दी फन्दे से उतारा गया परन्तु उसकी मृत्यू हो गयी थी। घटना स्थल के निरीक्षण व पति शशि के संदेहास्पद बयान व घटना की संदिग्धता को उच्चाधिकारी गणों से अवगत कराते हुए मृतका नीलम के शव को कब्जा पुलिस मे लेते हुए पोस्टमार्टम की कार्यवाही अमल मे लायी जा रही थी कि मृतका नीलम की मां श्रीमती रमावती देवी पत्नी महेन्द्र निवासी जंगलरसूलपुर नम्बर 2 टोला नेकवार थाना झगहा गोरखपुर उपस्थित थाना आकर एक किता प्रार्थना पत्र दी और बतायी की मेरी लङकी की शादी दो वर्ष पूर्व शशि कुमार से की गयी थी । जिसके पति शशि द्वारा बार-बार मेरी लङकी पर गलत लांछन लगाकर प्रताङित किया जाता था । मृतका की माँ की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 208/2021 धारा 498ए,306 भादवि पंजीकृत कर उक्त घटना की विवेचनात्मक कार्यवाही से यह तथ्य प्रकाश मे आय़ा कि घटना की रात शशि अपने ससुराल फोन कर बताया था कि आप अपनी लङकी को अपने घर ले जाइए नही तो मैं बताउगा तथा मृतका के साथ अन्तिम समय केवल वही था व पी0एम0 रिपोर्ट के अवलोकन से मृतका की मृत्यू का कारण गला दबाकर दम घुटने से होना पाया गया ।
जिंसमे साथ राणा देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर,उपनिरीक्षक मनीष कुमार यादव,उपनिरीक्षक अजय कुमार,कॉन्स्टेबल मनीष सिंह
व महिला आरक्षी अर्चना सिंह साथ मौजूद रही।