India

गुजरात: गुजरात पुलिस ने बूटलेगर से जब्त की गई लगभग 88 लाख रुपये की अवैध शराब की बोतलों पर चलवाया बुल्डोजर

गुजरात: गुजरात में शराब पीना कानूनी जुर्म है l इसके लिए सरकार हर साल नियम कानून को बदल कर सख्त से सख्त करने का दावा करती है l गुजरात के वडोदरा में पुलिस ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा की अवैध शराब की बोतलों को जब्त किया,  गुजरात पुलिस ने बूटलेगर से जब्त की गई लगभग 88 लाख रुपये की अवैध शराब को नष्ट कर दिया l

वडोदरा के डीसीपी करनराज सिंह वाघेला ने बताया कि मार्च 2018 से अक्टूबर 2020 तक तकरीबन 33,000 से अधिक विदेशी शराब की बोतले जब्त की गई थी l जिसे पुलिस द्वारा नष्ट कर दिया गया l

वाघेला ने कहा, “हमने मार्च 2018 और अक्टूबर 2020 के बीच शहर के दो पुलिस स्टेशनों से लगभग 33 हजार विदेशी शराब को जब्त कर लिया l नष्ट किए गए बोतलों की कुल लागत लगभग 88 लाख रुपये है lवाघेला ने आगे कहा कि ,” हमने इस अवैध शराबों को उचित कागजी कार्रवाई के साथ नष्ट किया है l

गुजरात में पैसे वाले और नामी लोगों को शराब पीनी है तो उनके लिए कानूनी तौर पर शराब मिल सकती है l इसके लिए शराबबंदी विभाग ही अनुमति पत्र देता है l वहीं गुजरात में शराब के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सरकार ने शराब तस्‍करी के लिए सात से 10 वर्ष की सजा का प्रावधान किया था, जिसे अब घटाकर तीन साल कर दिया है l

Most Popular