महराजगंज
सिंदुरिया
सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भागाटार निवासी शिवधर पुत्र घूरे शनिवार को देर शाम देवरिया शाखा नहर में नहा रहा था उसी दौरान पानी के तेज बहाव में बह गया।नहर डूबते देख लोगों ने शोर मचाया तब तक वह गहरे पानी में डूब चुका था। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंची तब देर हो चुका था। पुलिस ढूंढ़ने का प्रयास किया लेकिन अंधेरा होने के कारण पता नहीं चल सका।इस संदर्भ में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि मामले जानकारी के बाद तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।