यूपी चुनाव 2022 : 403 विधानसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचलें काफी तेज हो गई है। राजनीतिक पार्टियों ने प्रत्याशियों के नामों का एलान करना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू विधानसभा सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान मंझनपुर स्थित कलेक्ट्रेट में काफी गहमा गहमी का माहौल रहा।
सिराथू से भाजपा प्रत्याशी प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृहस्पतिवार को करीब 12.30 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन से पहले डिप्टी सीएम ने कड़ा में मां शीतला माता का दर्शन पूजन किया। केशव प्रसाद के साथ सिराथू के निवर्तमान विधायक लाल बहादुर के अलावा भाजपा जिलाध्यक्ष अनीता मौजूद रहीं।
नामांकन इस दौरान उनकी पत्नी भी साथ रहीं। डिप्टी सीएम के नामांकन में भाजपाई दिग्गजों का जमावड़ा लगेगा। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, अपना दल (एस) सुप्रीमो अनुप्रिया पटेल भी नामांकन में आएंगी।
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बृहस्पतिवार को सुबह सबसे पहले अपने घर में मंदिर में पूजा अर्चना की। इसके बाद अपनी माता का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। इसके बाद शीतला मंदिर पहुंचे और विधि विधान से देवी की पूजा की। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक और परिवार के लोग मौजूद रहे।
