यूपी चुनाव 2022: उत्तर प्रदेश मे सियासी घमासान जारी है, उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान हो चुका है और दूसरे चरण के मतदान के लिए प्रचार थम चुका है। दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा। 403 विधानसभा सीट वाले उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचलें काफी तेज हो गई है। इसी बीच यूपी विधानसभा चुनाव के लिए बसपा ने सातवें चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।
इस सूची में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है।
