Uttar Pradesh

अपनी शादी में दुल्हन ने खुशी में चलाई गोली, वीडियो वायरल होने के बाद केस दर्ज

प्रतापगढ़ । उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ शहर में एक दुल्हन पर अपनी ही शादी में हर्ष फायरिंग करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था जिसके बाद पुलिस ने दुल्हन को ढूंढ निकाला। घटना शनिवार को यहां जेठवाड़ा क्षेत्र के लक्ष्मण का पुरवा गांव की है। दुल्हन रूपा पांडे, दूल्हे गिरिजा शंकर पांडे के साथ वरमाला के लिए मंच पर चढ़ रही थी। अचानक उसने अपने चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और हवा में फायरिंग कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

Most Popular