अब ऑक्सीजन की कमी से नहीं होगी मौत, 196 कंसंट्रेटर मिले, 200 कंसंट्रेटर पहले से ही काम कर रहे

कोरोना की दूसरी लहर में जिले में करीब तीन सौ संक्रमित मरीजों की मौत हुई थी। इतना ही नहीं आक्सीजन की कमी को लेकर भी लोगों को काफी परेशान होना पड़ा था। स्वास्थ्य विभाग मरीजों को मांग के अनुरूप पर्याप्त आक्सीजन मुहैया नहीं करवा पाया था। इसको लेकर ही आशंकित तीसरी लहर के दौरान आक्सीजन की कमी से निपटने के लिए पहले से ही तैयारियां शुरू हो गईं हैं।

एम्स और जिला अस्पताल में एक-एक हजार एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) और जिला महिला अस्पताल में 500 एलपीएम क्षमता के आक्सीजन प्लांट लगाने का काम भी शुरू हो गया है। सभी सीएचसी व पीएचसी में यह कंसंट्रेटर इमरजेंसी में उपयोग को रखवाए जाएंगे।

मंगलवार को उत्तर प्रदेश मेडिकल सप्लाई कॉर्पोरेशन से जिले को 196 कंसंट्रेटर और मिले हैं। 200 कंसंट्रेटर पहले से ही काम कर रहे हैं। इसमें पांच एलपीएम के 180 और 10 एलपीएम के 16 कंसंट्रेटर शामिल हैं। जबकि रेलकोच के एल-2 अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट ने काम करना शुरू कर दिया है। एम्स, जिला महिला और पुरुष अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट भी लगाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *