राजस्थान सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि आसाराम बापू अस्पताल में भर्ती हैं और आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है। आसाराम को दो दुुष्कर्म के मामलों में आजीवन कैद की सजा मिली है।
जस्टिस इंदिरा बनर्जी और जस्टिस एमआर शाह की पीठ को प्रदेश सरकार के वरिष्ठ वकील मनीष सिंघवी ने जानकारी दी कि आसाराम की उत्तराखंड में हरिद्वार के नजदीक आयुर्वेदिक केंद्र भेजे जाने की याचिका निरर्थक है क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने के चलते उन्हें अब शिफ्ट नहीं किया जा सकता है
आसाराम के वरिष्ठ वकील सिद्धार्थ लूथरा ने कहा कि उनके मुवक्किल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अदालत को उनकी मेडिकल रिपोर्ट तलब करनी चाहिए। हमें नहीं पता कि उन्हें क्या बीमारी है।
इस अदालत को सरकार से उनके मेडिकल रिपोर्ट मांगनी चाहिए क्योंकि अस्पताल प्रशासन उन्हें जानकारी नहीं दे रहा है। हालांकि पीठ ने कहा कि वह इस मामले को ग्रीष्मावकाश के बाद कोर्ट के खुलने तक स्थगित कर रहा है।