एम्स में बुधवार से केंद्र सरकार के नए नियमों के तहत वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। इसमें 18 से 44 आयु वर्ग के लोग सीधा अस्पताल में आकर पंजीकरण कराने के बाद टीका लगवा सकेंगे। वैक्सीन लगवाने के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण की बाध्यता नहीं रहेगी। अस्पताल में इस आयु वर्ग के लिए कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध होगी।
अधिकारियों के अनुसार, केंद्र सरकार के अस्पतालों में सीधे पंजीकरण की व्यवस्था रहेगी। प्रशासन की तरफ से लगाए गए कर्मचारी लोगों की मदद करेंगे और उनका पंजीकरण करवाएंगे। इसके बाद लोग डोज ले सकेंगे। इससे पहले सोमवार को आरएमएल और लेडी हार्डिंग समेत केंद्र की कई डिस्पेंसरियों में 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का बिना ऑनलाइन पंजीकरण के टीकाकरण शुरू हो गया था।
इसके अलावा दिल्ली के मालवीय नगर और ग्रेटर कैलाश के कुछ टीकाकरण केंद्रों पर भी यह व्यवस्था शुरू हो गई है। वैक्सीन की कमी के कारण फिलहाल अधिक केंद्र नहीं बढ़ाए जाएंगे।
76,291 को लगी वैक्सीन
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कुल 76,291 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। इनमें 58,505 को पहली और 17,786 को दूसरी डोज दी गई। अब तक कुल 66 लाख लोगों का टीकाकरण हो चुका है। मंगलवार तक दिल्ली में टीकाकरण के लिए पात्र आबादी में से 33 फीसदी को वैक्सीन लग चुकी है।