Sports

धोनी ने शादी की सालगिरह पर साक्षी को दिया खास गिफ्ट, साक्षी ने फोटो शेयर कर माही को कहा थैंक यू

यह किसी से नहीं छूपा है कि भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को मोटरबाईक और विंटेज कारों का कितना शौक है. अब जब धोनी और साक्षी की शादी के 11 साल हो गए हैं तो माही ने अपनी बीवी को विंटेज कार गिफ्ट में दी है. दरअसल साक्षी ने अपने इंस्टा स्टोरी पर इसकी तस्वीर भी शेयर की है और साथ ही इसके लिए माही को शुक्रिया भी कहा है. साक्षी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर विंटेज कार की तस्वीर शेयर की और कैप्शन देते हुए लिखा, सालगिरह उपहार के लिए धन्यवाद.’साक्षी धोनी ने रविवार के दिन एक एक बेहद खूबसूरत विंटेज कार की तस्वीर शेयर की जो उन्हें एमएस धोनी ने गिफ्ट की है. शाक्षी ने कैप्शन में लिखा, एनिवर्सरी गिफ्ट के लिए शुक्रिया. साक्षी ने इस मौके पर कई और इंस्टा स्टोरीज शेयर की है जिसमें वो अपने करीबी दोस्तों के साथ नजर आ रही हैं.

एमएस धोनी और साक्षी धोनी की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर उनकी आईपीएल टीम चेन्नई सुपरकिंग्स ने भी मुबारकबाद दी है. सीएसके ने अपने ट्विटर अकाउंट पर माही और साक्षी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हमारे किंग और क्वीन को हेप्पी एनिवर्सरी.’इस तोहफे के लिए साक्षी ने अपने पति को शुक्रिया भी अदा किया और लिखा- सालगिरह पर इस गिफ्ट के लिए धन्यवाद.’ धोनी और साक्षी 4 जुलाई 2010 में शादी के बंधन में बंधे थे. दिलचस्प बात ये है कि इससे एक दिन पहले यानी 3 जुलाई को देहरादून में इनकी सगाई हुई थी. शादी से पहले कुछ समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था लेकिन किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी थी. धोनी इस साल के अंत में आईपीएल के लिए मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं, जिसके दूसरे चरण का आयोजन यूएई में होगा. वह इस लीग के पहले चरण में भी चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व करते नजर आए थे, जिसे कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण बीच में स्थगित करना पड़ा था.

Most Popular