कोरोना महामारी की वजह से आज कई लोग बेरोजगार घूम रहे हैं और इसी के बीच आम आदमी को महंगाई का झटका भी झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है। जुलाई माह की शुरुआत के साथ ही कई सेवाओं व वस्तुओं के दाम बढ़ गए हैं। नए नियम लागू होने की वजह से आम आदमी की जेब प्रभावित हुई है। आपको बता रहे हैं कि एक जुलाई से किन-किन चीजों के दाम बढ़े हैं।
सिलिंडर के भी बढ़े दाम
इस महीने देश की ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर की कीमतों में 25.50 रुपये का इजाफा किया है। वहीं 19 किलोग्राम के सिलिंडर में 76 रुपये का इजाफा किया गया है। दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलिंडर 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 835.50 रुपये से बढ़कर 861 रुपये का हो गया है, मुंबई में यह 809 रुपये से बढ़कर 834 रुपये और चेन्नई में 825 रुपये से बढ़कर 850 रुपये का हो गया है।
दिल्ली में 19 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलिंडर पिछले महीने के 1473.50 रुपये के मुकाबले 1550 रुपये का हो गया है। कोलकाता में इसका दाम 1544.50 रुपये से बढ़कर 1651.5 रुपये, मुंबई में 1422.50 रुपये से बढ़कर 1507 रुपये और चेन्नई में यह 1603.00 रुपये से बढ़कर 1687.5 रुपये का हो गया है।
दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा अमूल दूध का दाम
गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ (जीसीएमएमएफ) ने अमूल दूध की कीमतों में एक जुलाई से सभी ब्रांडों के लिए दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी। अमूल ब्रांड नाम के तहत दूध और डेयरी उत्पादों का विपणन करने वाले जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक आर एस सोढ़ी ने कहा कि लगभग एक साल और सात महीने के बाद कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, जो उत्पादन लागत में वृद्धि के कारण जरूरी हो गई थी।इसी के साथ अब अमूल गोल्ड 58 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा।