मशहूर शायर मुनव्वर राणा के घर देर रात यूपी पुलिस तलाशी लेने पहुंची. बताया जा रहा है कि पुलिस मुनव्वर के बेटे तबरेज को ढूंढने पहुंची थी. बता दें कि राणा के बेटे के खिलाफ एक मामले में कुछ दिन पहले मुकदमा दर्ज हुआ था. पुलिस ने बीती रात इसी एफआईआर के मामले में हुसैनगंज स्थित मुनव्वर राणा के घर पर दबिश दी थी. पुलिस की इस कार्रवाई पर मुनव्वर की बेटी और कांग्रेस नेत फौजिया राणा ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उनसे बदला लेने के लिए ये सब कर रही है. उन्होंने ये भी कहा कि उनके परिवार को परेशान किया जा रहा है, धमकाया जा रहा है.रायबरेली जिले के सदर कोतवाल का दावा है कि 28 जून को शायर मुनव्वर के बेटे तबरेज राना पर हुआ जानलेवा हमला फर्जी था.
तबरेज ने अपने प्रतिद्वंदियों को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवाई थी. रायबरेली पुलिस ने तबरेज की तरफ से दर्ज कराए गए मुकदमे में उल्टा तबरेज राना को ही मुलजिम बना दिया है. इसी मुकदमे में तबरेज की गिरफ्तारी को लेकर रायबरेली पुलिस ने गुरुवार रात छापेमारी की है. वहीं एक वीडियो जारी करते हुए फौजिया राना ने सभी से मदद की अपील की है. इसमें उन्होंने कहा कि हम लोगों को बहुत परेशान किया जा रहा है. मेरे बीमार पापा को भी परेशान किया गया. प्रशासन हमारे पापा औऱ हम लोगों से बदला ले रही है. पुलिस बिना सर्च वारंट के घर के अंदर तक पहुंच आई.गौरतलब है कि इससे पहले मुनव्वर राणा के बेटे पर कुछ बाइक सवार नकाबपोश हमलावरों ने ताबड़तोड़ कई राउंड गोली चला दी। इससे कार सवार मुन्नव्वर राणा के बेटे तो बाल-बाल बच गए, लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. इसी बीच बाइक सवार नकाबपोश हमलावर भाग गए। पुलिस ने बाइक सवार हमलावरों को पकड़ने के लिए नाकेबंदी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.