भारत में एक और टीके को मिली मंजूरी, मॉडर्ना के टीके को मिली आयात की इजाजत

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत को एक और ‘हथियार’ मिल गया है. दरअसल, भारत के औषधि महानियंत्रक यानी DCGI ने Cipla को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए मॉडर्ना के कोविड-19 टीके के आयात की अनुमति दे दी है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक के बाद मॉडर्ना का टीका भारत में उपलब्ध होने वाला कोविड-19 का चौथा टीका होगा. सिप्ला ने सोमवार को औषधि महानियंत्रक को एक आवेदन देकर इस टीके के आयात की अनुमति मांगी थी. उसने 15 अप्रैल और एक जून के डीसीजीआई नोटिस का हवाला दिया था.

नोटिस में कहा गया था कि यदि टीके को आपात उपयोग अधिककार के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा अनुमति दी जाती है, तो टीके को बिना ‘ब्रिजिंग ट्रायल’ के विपणन का अधिकार दिया जा सकता है. इसके अलावा, हर खेप को केंद्रीय औषधि प्रयोगशाला, कसैली से जांच कराने की जरूरत की छूट मिल सकती है. मॉडर्ना ने एक अलग पत्र में सूचना दी है कि अमेरिका ने यहां उपयोग के लिए कोविड-19 के अपने टीके की एक विशेष संख्या में खुराक ‘कोवैक्स’ के जरिए भारत सरकार को दान में देने की सहमति दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *