महराजगंज: पनेवा पनेई में नाली के पानी को लेकर, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन



महराजगंज

सिंदुरिया
मिठौरा क्षेत्र के पनेवा पनेई में वर्षों से नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से आवागमन व मच्छरों की समस्या से परेशान पनेवा पनेई के ग्रामीणों ने शुक्रवार को संबंधित प्रतिनिधि व कर्मचारी के विरुद्ध जोरदार प्रदर्शन किया और नारेबाजी की।

फोटो परिचय : पनेवा पनेई में संबंधित  के विरुद्ध प्रदर्शन करते ग्रामीण

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि वर्षों से अमित अग्रहरि के दरवाजे के सामने नाली व स्लैप टूटने से सड़क पर पानी बह रहा है।जिससे मच्छर के साथ दुर्गन्ध से रहना कठिन हो गया है पूरा गांव इस समस्या से जूझ रहा है।  ग्रामीणों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन अधिकारी इस समस्या के निराकरण पर गंभीर नहीं हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द ही गांव में नाली व गंदगी पर विचार नहीं किया गया तो आने वाले दिनों में जिला मुख्यालय पहुंचकर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान अमित अग्रहरि, रामसमुझ, रामबहाल, अब्दुल, रज्जाक, चन्दन, कन्हैया लाल, गुलाम गौतम, खुशीहाल आदि उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी राहुल सागर ने बताया कि जल्द ही मामले का निस्तारण करा दिया जाएगा।
———

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *