महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज सोमेन्द्र मीना के द्वारा नेपाल राष्ट्र के सीमावर्ती थानो को तस्करी के रोकथाम का सख्त निर्देश दिया गया है जिसे अनुपालन में पैसिया बाबू के पास झाडियों के पास मुखबीर द्वारा सूचना पर नेपाल से भारत आने वाला 5 बोरा ( कुल 166 किलो) चायनीज लहसुन लावारिस बरामद किया गया । जिसको जरिये उचित माध्यम थाना स्थानीय लाकर अन्तर्गत धारा 111 कस्टम अधि0 में दाखिल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही हेतु कस्टम न्यायालय नौतनवा रवाना किया गया ।