सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र ग्राम सभा भागाटार निवासिनी कमलावती पत्नी स्व उमाशंकर पाण्डेय ने तहरीर देकर बताया कि हमारे ही गांव के लोग हमारे जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिए हैं।16 अक्टूबर अवैध कब्जा को लेकर मना कर रही थी कि वृजप्रकाश, फणेन्दु व अम्बरीष तीनों लोग आये और मुझे गालियां देते हुए मारने लगे लोगों के बीच बचाव से मेरी जान बची।
थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा के अनुसार पीड़िता के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।