देश में कोरोना अपडेट: देश में दम तोड़ने लगा कोरोना वायरस, बीते 24 घंटे में सामने आए 830 नए मामले

देश में कोरोना: देश में कोरोना के मामलों में गिरावट आ रही है, पिछले 24 घंटों में नए मामलों में भी कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ सक्रिय मामलों में भी गिरावट आई है। कल के मुकाबले आज नए संक्रमित मरीजों की दैनिक संख्या में 32 की कमी दर्ज की गई है। पिछले 197 दिन में भारत में संक्रमण के सबसे कम दैनिक मामले दर्ज हुए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 830 नए मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 862 नए मामले दर्ज किए गए थे। आज कोरोना के नए मामले आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4 करोड़ 46 लाख 45 हजार 768 हो गई है। वहीं, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 21,607 रह गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से एक व्यक्ति की मौत हुई है। कोरोना से हुई मृतक की संख्या बढ़कर 5,28,981 हो गई है। वहीं देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,549 से घटकर 21,607 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.05 प्रतिशत है।

आंकड़ों के अनुसार, 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 942 की कमी दर्ज की गई है। कोरोना से ठीक हुए मरीजों की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.77 प्रतिशत हो गई है। देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 219.56 करोड़ से ज्यादा खुराक दी जा चुकी है। 102.68 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। लगभग 100 करोड़ दूसरी डोज लग चुकी है। इसके अलावा 21 करोड़ से अधिक लोगों को प्रीकाशन डोज लगी है। बता दें कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.57 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।