Maharajganj

महराजगंज: थाना चौक पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में अपराध की रोकथाम तथा अपराध व अपराधियो पर नियंत्रण हेतु इनामिया/वांछित/वारण्टी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक थाना चौक के नेतृत्व में उ0नि0 जितेन्द्र कुमार तिवारी मय हमराह का० सुधीर यादव के तलाश इनामिया/वांछित/वारण्टी अभियुक्त हेतु रवाना होकर एसटी नं0 78/18 धारा 363,366 भादवि व 16/17 पोस्कों एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी राहुल पुत्र देवल सा० चौक टोला महुअहवां थाना चौक जनपद महराजगंज उम्र करीब 22 वर्ष को चौक टोला महुअहवां से आज दिनांक 16.01.2023 को समय करीब 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Most Popular