महाराजगंज: स्थानांतरण नीति की धज्जियां उड़ा कर वर्षों से जमी स्टाफ नर्स नफीसा खातून, आखिर क्यों नहीं छोड़ना चाहती बनकटी

फरेंदा संवादाता राहुल चौबे की खास रिपोर्ट

फरेंदा, महाराजगंज

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद दुबे ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज को  एक लिखित पत्र देकर कहां है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी पर तैनात स्टाफ नर्स नफीसा खातून द्वारा मरीजों से पैसा लिया जाता है और जो मरीज पैसा देने में आनाकानी करते हैं उनके साथ वह बुरा बर्ताव भी करती हैं इसके बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज को उनके द्वारा दिनांक 22 नवंबर को एक शिकायती पत्र दिया गया था उसके उपरांत दूरभाष पर बात करने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा यह आश्वासन दिया गया था कि जल्द से जल्द कार्यवाही कर उक्त स्टाफ नर्स को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी से हटा दिया जाएगा। आश्वासन मिलने को लगभग 1 महीने हो गए लेकिन कार्यवाही करने की वजह है शिकायती पत्र को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया ऐसे में वरिष्ठ नेता अरविंद दुबे ने पुनः पत्र के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को बताया है कि यदि स्टाफ नर्स नफीसा खातून को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी से स्थानांतरित कर भ्रष्टाचार पर लगाम नहीं लगाया गया तो बाध्य होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर वह अनशन करेंगे। और ऐसे में यदि उनके साथ कोई घटना घटित होती है तो उसका जिम्मेदार भी उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी महाराजगंज को ठहराया है।

वही इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नीना वर्मा ने कहा कि उनको जो करना हो कर ले बिना किसी ठोस सबूत के स्थानांतरण नहीं करेंगे।