महराजगंज: बी पी के मरीज नियमित दवा ले

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: गिरते तापमान को देखते हुए बल्ड प्रेशर के मरीज नियमित रूप से दवाइयों का उपयोग करते रहे तथा समय समय पर बीपी नपवाते रहे। जिससे ब्लड प्रेशर के मरीजो मे ब्रेन हेमरेज और अटैक की सम्भावना कम हों जायेगा।यह मिठौरा के चिकित्सा अधिकारी डा 0श्याम बाबु ने लोगों को प्रेरित किया। डाक्टर श्याम बाबु ने बताया सुगर और बल्ड प्रेशर के मरीजो को ठंड में सुबह टहलने से परहेज़ करना चाहिए। क्यों कि इस ठंड में इस तरह के रोगियों को खतरा ज्यादा होता है। क्यों कि ठंड के कारण बल्ड गाढ़ा हो जाता है  और रक्त संचार ढंग से नहीं हों पाता इस कारण हार्ट अटैक की सम्भावना ज्यादा होता है।