महराजगंज: मिठौरा में संचारी रोग की जानकारी की दी गई प्रशिक्षण

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया

महराजगंज: मिठौरा बी आर सी परसंचारी रोग की जानकारी के लिए प्राथमिक विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय  के शिक्षकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदौर( मिठौरा,) के काउन्सलर  विजय लक्ष्मी द्वारा दिया गया। जिसमें चार न्याय पंचायत चौक, मधुबनी, जमुई पण्डित, सिन्दुरिया एवं मोहना पुर के समस्त एन पी आर सी ने भाग लिया। विजय लक्ष्मी ने संचारी रोग से बचाव केलिए जानकारी देते हुए बताया कि बदलते मौसम में बच्चों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। तथा किसी भी प्रकार की दूषित भोजन करने से परहेज़ करें।

इस अवसर पर आलोक सिंह ए आर पी,पूनम रानी, पारस, संतोष कुमार मिश्र, सर्वेश शर्मा, अश्विनी कुमार पटेल, रंजीत,, मैनुद्दीन,फरेन्दर कुमार, चन्द्र शेखर, राम निवास आदि उपस्थित रहे।