मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा हरिहरपुर में चौपाल लगाकर कर गांव की मनरेगा , महिला की समुह की गतिविधियों, समूह संगठनों का गठन बी सी सखी, विधुत लखपति महिला, पंचायत विभाग द्वारा कराए गए समस्त कार्य ग्राम पंचायत प्रकाश ब्यवस्था , सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन जल निकासी , नाली व नलकूप , संचारी रोग टीकाकरण,राशन वितरण उज्ज्वल गैस कनेक्शन , आंगनबाड़ी व जन्म सेन्टर वृद्धा , विधवा व विकलांग पेंशन तथा छात्र सत्यापन आदि विचार विमर्श कर के समाधान पर विचार किया गया साथ ही आयुष्मान कार्ड, किसान सम्मान निधि व कृषि रक्षा प्रकाश डाला गया।
जिसमें ग्राम पंचायत अधिकारी पवन गुप्ता, ग्राम प्रधान व ग्राम सभा के ग्रामीण उपस्थित रहे।
