प्राइवेट लाइनमैन की करंट लगने से हुई मौत।
भाटपार रानी तहसील संवाददाता।
भाटपार रानी देवरिया खामपार थाना क्षेत्र के सवरेजी गांव में रविवार की दोपहर प्राइवेट लाइनमैन की करंट की चपेट में आ जाने से हुई मौत, खामपार थाना के शंभू बनकटा निवासी सूर्य देव यादव भटनी विद्युत उपकेंद्र पर प्राइवेट लाइनमैन थे परिजनों ने बताया कि दोपहर 2:00 बजे सवरेजी गांव में शटडाउन लेकर पोल पर चढ़कर फाइट ठीक कर रहे थे इसी दौरान अचानक करंट आ जाने से चपेट में आ गए और बुरी तरह से झुलस गए परिजन तत्काल भाटपार रानी पीएससी लाएं जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी भाटपार रानी पंचम लाल थानाध्यक्ष भाटपार रानी चंद्रभान सिंह , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया सूचना पाकर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ आशुतोष उपाध्याय उर्फ बबलू भैया ने परिजनों को ढांढस बताया और परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।
