Maharajganj

महराजगंज: पुलिस ने मिशन चियर्स के अंतर्गत 99 लोगों को चालान किया

मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट

सिन्दुरिया

महराजगंज: मिशन चियर्स के अंतर्गत खुली पर शराब का सेवन करने पर नियंत्रण करने कि दशा मे सिंदुरिया थाना प्रभारी नासीर हुसैन ने अपनी टीम के साथ थानाक्षेत्र के बिभिन्न स्थानो पर छापा मारकर 99व्यक्तियों को खुले मे शराब पी रहे लोगो को धारा 290के तहत चालान कर विधिक कार्यवाही कि है। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष नासिर हुसैन ने बताया है कि खुले मे जो भी मदिरा का सेवन करते मिलेगा उनके साथ सख्ती से निपटा जायेगा जिस क्रम मे सिंदुरिया बाजार सहित झन्झनपुर, मिठौरा, भागाटार, देउरवा, चिउटहा, लक्ष्मीपुर, बौलिया, बलुहईधूस, मोहनापुर, कंचनपुर, नरायनपुर आदि स्थानो पर छापा मारकर पकड़ते हुए निन्यानबे लोगो के विरुद्ध धारा 290 की कार्यवाही कि गयी।

Most Popular