Maharajganj

महराजगंज: मोटरसाइकिल से ठोकर मारने का आरोप, मुकदमा दर्ज, न्यायालय के आदेश पर सिंदुरिया पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा


महराजगंज सिंदुरिया
स्थानीय थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पुर कोर्ट निवासी एक व्यक्ति ने न्यायालय में लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाने और ठोकर मारने  का आरोप लगाया था। मामले में न्यायालय ने पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया था। जिस क्रम में सिंदुरिया थाने में UP 56P3063 के विरुद्ध   मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।


सिंदुरिया थाना क्षेत्र के लक्ष्मी पुर कोर्ट निवासी नथुनी पुत्र बेचई ने न्यायालय में 156 तीन दाखिल Up56P3063 विरुद्ध आरोप लगाया था मोटरसाइकिल चालक ने   सात दिसंबर 23 कों  हमारे पिता बेचई शाम 3.45पर गांव के बाहर रोड़ के किनारे बकरी चरा रहे थे कि उपरोक्त मोटरसाइकिल चालक काफी तेज गति से आया और मेरे पिता को जोर से ठक्कर मारा जिससे उनका दाहिना कंधा,वाया पैर व हाथ टूट गया।

लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिसवा जहां प्राथिमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से भी रेफर किया गया लेकिन प्राथी कृष्णा फैक्चर क्लीनिक में आपरेशन करवाया। प्रार्थी घटना को सूचना नौदिसम्बर 23  कों सिंदुरिया थाना दी लेकिन कार्रवाई न होने से 11दिसम्बर 23,दो जनवरी 24 व24फरवरी कों भी रजिस्टर डाक से पुलिस अधीक्षक को दिया।  लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंत में वह न्यायालय में 156 तीन के तहत शिकायत किया। जिस क्रम में न्यायालय के आदेश पर सिंदुरिया पुलिस  मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई। थानाध्यक्ष अखिलेश वर्मा ने बताया कि न्यायलय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
——————

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top