यूपी का मौसम: उत्तर प्रदेश से मानसून विदा हो चुका है। प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। प्रदेश में करीब पन्द्रह दिन से धूप खिल रही है। उधर रात के तामपान में गिरावट आई है। अतः मौसम विभाग की माने तो यूपी में मौसम एक बार फिर बदलने जा रहा है। बंगाल की खाड़ी से उड़ीसा के तटीय क्षेत्र में उठे ”दाना” चक्रवात का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देगा।

मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात के असर से पूर्वी-दक्षिणी उत्तर प्रदेश में गुरूवार की देर शाम से लेकर शुक्रवार के बीच हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान इन इलाकों में पूर्वा हवाएं भी चलेंगी जिससे वातावरण में नमी बढेगी। हालांकि ”दाना” तूफान का गंभीर असर उड़ीसा राज्य के तटीय इलाकों पर ज्यादा पड़ने वाला है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान दाना के प्रभाव से 24 अक्तूबर से 25 अक्तूबर के दौरान प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्सों सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, मऊ, जौनपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, प्रयागराज, चंदौली, चित्रकूट, कौशांबी, देवरिया, संत रविदास नगर आदि में हल्की बारिश के आसार हैं।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर पूरी तरह से थम चुका है, जिसकी वजह से मौसम शुष्क हो गया है। दिन भर जहां धूप खिल रही वहीं रात में लोगों को अब हल्की ठंड का एहसास हो रहा है। इस तरह यूपी में मॉनसून के विदाई के बाद अब ठंड दस्तक देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *