मोरबी पुल हादसा: सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा पर  पुष्पांजलि अर्पित कर पीएम मोदी ने की मोरबी पुल हादसे में मुआवजे की घोषणा

मोरबी पुल हादसा: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर भव्य प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचे और लौहपुरुष को श्रद्धांजलि दी l इस मौके पर वहां आयोजित परेड को भी पीएम मोदी ने सलामी ली l हालांकि गुजरात के मोरबी पुल हादसे में 132 लोगों की मौत पर शोक जताते हुए स्टेच्यू ऑफ यूनिटी में आयोजित कार्यक्रम में थोड़ी बदलाव की गयी हैं।

गुजरात के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर पीएम मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की, इस मौके पर उन्होंने मोरबी पुल हादसे पर शोक जताया l पीएम मोदी ने कहा, मन मोरबी में लगा हैं। हादसे में जिन लोगों को अपना जीवन गंवाना पड़ा, मैं उनके परिवारवालों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं l बचाव कार्य में एनडीआरएफ की टीमें लगायी गयी हैं। सेना और नौसेना की टीमें भी राहतकार्य में लगायी गयी हैं।

राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पीएम मोदी ने कहा, हम एकता के साथ आगे बढ़ रहे हैं। मोरबी की घटना को देखते हुए यूनिटी ऑफ स्टैच्यू में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में रोक दिया गया हैं। पीएम मोदी ने सभी कलाकारों से क्षमा मांगा और कहा, आपने जो इस कार्यक्रम के लिए मेहनत की है, मैं उसको प्रणाम करता हूंl

हादसे की खबर मिलने के साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री मोरबी पहुंच गये थे, हादसे की जांच के लिए एक कमेटी बना दी गयी हैं। राहत कार्य में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। इस हादसे की घड़ी में केंद्र हमेशा गुजरात सरकार के साथ खड़ी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने मोरबी में दुर्घटना में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से ​​दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा कीl घायलों को 50000 रुपये दिए जाएंगे l