Maharajganj

महराजगंज में सर्राफा लुटेरों का गिरोह मुठभेड़ में धराया, भारी मात्रा में जेवरात बरामद।


महराजगंज: जनपद में सर्राफा कारोबारियों को निशाना बनाने वाले शातिर गिरोह का पुलिस ने मुठभेड़ के बाद भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना के निर्देशन में भिटौली थाना क्षेत्र में एसओजी, स्वाट टीम और स्थानीय पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें दो कुख्यात लुटेरे मुठभेड़ में पकड़े गए, जबकि एक महिला आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया गया। इस कार्रवाई से कई लंबित लूट के मामलों का खुलासा हुआ है।
सुबह करीब 4:25 बजे अगया नहर के पास ग्राम भैसी में पुलिस ने घेराबंदी की। इस दौरान मुख्य आरोपी अरविंद यादव उर्फ बड़कू ने पुलिस पर फायरिंग की, लेकिन जवाबी कार्रवाई में घायल होकर पकड़ा गया। उसका साथी अनूप राजभर भी मौके पर धराया। पूछताछ के आधार पर माया देवी को उसी दिन उसके घर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने मौके से एक देशी पिस्टल, तीन खोखा कारतूस, नकदी, दो आधार कार्ड, एक पासबुक, और बिना नंबर की अपाची बाइक बरामद की। आरोपियों की निशानदेही पर 1.260 किलोग्राम चांदी, 21 ग्राम सोना, चार जोड़ी पायल और दो सोने की टिकिया भी बरामद हुईं।
आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने 4 मई को धर्मपुर बाजार (महराजगंज) और 26 अप्रैल को मोतीराम अड्डा बाजार (गोरखपुर) में लूट की वारदातें अंजाम दी थीं। गिरोह सुनसान सर्राफा दुकानों में ग्राहक बनकर लूट करता था। लूटे गए जेवरात को गलाकर टिकिया में बदला जाता था, जिसे माया देवी बेचती थी।
मुख्य आरोपी अरविंद यादव पर हत्या के प्रयास, हथियार अधिनियम और अन्य संगीन धाराओं में कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अन्य आरोपी अनूप राजभर और माया देवी भी इस संगठित गिरोह का हिस्सा थे।
गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:
अरविंद यादव उर्फ बड़कू, गायघाट खुर्द, गोरखपुर
अनूप राजभर, कुसुमी बाजार, गोरखपुर
माया देवी, नकहा, गोरखपुर
बरामदगी: 1.260 किग्रा चांदी, 21 ग्राम सोना, देशी पिस्टल, कारतूस, बाइक, आधार कार्ड, पासबुक।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने बताया कि यह कार्रवाई लूट की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। गिरफ्तारी में भिटौली थाना प्रभारी मदन मोहन मिश्र, स्वाट टीम प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी योगेश कुमार सिंह की टीम शामिल थी।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top